17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत 9 दिसम्बर को लेंगे बजट पर सुझाव, किसानों के संग होगा संवाद

राजस्थान में अगले साल के बजट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 07, 2022

जयपुर। राजस्थान में अगले साल के बजट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीएम अशोक गहलोत 9 दिसम्बर को लेंगे बजट पर सुझाव लेंगे। वे सीएमओं में किसानों और अन्य संगठनों से बजट को लेकर संवाद करेंगे। ये संवाद 11 बजे से शुरू होगा। इसके लिए अफसरों ने भी तैयारी कर ली है। माना जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के बजाय जनवरी में बुला सकते हैं। चर्चा है कि सीएम अशोक गहलोत बजट जल्दी पेश कर अगले चुनाव पर अपना फोकस करेंगे और बजट में जनता के लिए जमकर लुभावनी घोषणाएं की जाएगी ताकि कांग्रेस पार्टी दुबारा से सरकार बना सके। समय से पहले बजट पेश कर मुख्यमंत्री गहलोत को नई लोकलुभावन योजनाओं को लागू करने का भी अवसर मिल जाएगा। इससे वो मतदाताओं को लुभा सकते हैं और अपने पक्ष में माहौल बना सकते हैं।

पिछले दिनों मंत्रिमंडल सचिवालय ने सभी विभागों को बजट और विधानसभा सत्र को लेकर परिपत्र जारी किया है। इससे बजट सत्र जनवरी में ही शुरु होने की संभावना जताई जा रही है। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया कि राजस्थान विधानसभा का आगामी सत्र (बजट सत्र) माह जनवरी 2023 में आरंभ होने की प्रबल संभावना है। इसमें राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा जाएगा। इस अभिभाषण में राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और नीतिगत निर्णयों को बताया जाएगा। बजट सत्र में करीब 20 से 25 बैठकें होने की संभावना है।