26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Gaurav Yatra 2018: ‘साढे़ सात करोड़ जनता की सेवा एक मां के रूप में कर रही हूं’: CM राजे

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

3 min read
Google source verification
vasundhara raje

जयपुर।
CM Vasundhara Raje ने rajasthan gaurav yatra 2018 के दौरान कहा है कि राज्य की साढे़ सात करोड़ जनता की सेवा मैं एक मां के रूप में कर रही हूं। साढे़ चार वर्षों में हमने बिना भेदभाव के कार्य कर लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। हमने केवल बात ही नहीं की बल्कि कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारकर जनता को इनका लाभ भी दिया है।

सीएम राजे रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल में आमसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्हाेंने कहा कि जनता द्वारा दिए गए विश्वास पर हम खरे उतरें हैं। हमने महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, सड़क, पेयजल, बिजली, रोजगार जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर लोगों की उम्मीदों को पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने महिला शक्ति को नमन करते हुए कहा कि हमने भामाशाह योजना के माध्यम से महिला को परिवार की मुखिया बनाकर पूरे परिवार को मजबूत बनाने का काम किया है। योजनाओं के समस्त लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे खाते में पहुंचने से महिला खुश है और उसका परिवार भी सुखी है। दो दिन से क्षेत्र में महिलाओं का पूरा प्यार मिल रहा है, कोई दुलार रही है कोई आशीर्वाद दे रही है कोई चुनरी ओढ़ा रही है। पहले जब यहां आई थी तो हाथ पकड़ कर गांव की कीचड़ वाली सड़क दिखाई थी लेकिन हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नालियों सहित ग्रामीण गौरव पथ के रूप में सरसराती सीमेण्ट की सड़क होने से उनको सड़कों पर कीचड़ से मुक्ति मिल चुकी है।

364 करोड़ रुपये से अधिक राशि की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
मुख्यमंत्री राजे ने उद्बोधन से पूर्व मंच से 364.24 करोड रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। राजे ने इस मौके पर मानसी वाकल के 30 ग्रामों/बसावटों को पेयजल उपलब्ध कराने की 11 करोड़ 27 लाख की योजना, 58 किलोेमीटर की 187 करोड़ रुपये लागत की कुण्डाल से झाड़ोल नेशनल हाईवे टू लेन सड़क एवं झाड़ोल से अम्बाहेली करीब 60 किलोमीटर के 158 करोड़ रुपये लागत के टू लेन नेशनल हाईवे का शिलान्यास किया।

उन्होंने 1 करोड़ 59 लाख रुपये की पुनर्गठित ग्रामीण जल योजना झाड़ोल, 4 करोड़ 50 लाख रुपये लागत के शिक्षक आवास भवन कोटड़ा एवं 1 करोड़ 88 लाख रुपये लागत की ग्राम पंचायत विद्युत वितरण योजना फलासिया का लोकार्पण किया।

लाभार्थियों से किया संवाद
आमसभा से पूर्व राजे ने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। उन्होंने पात्र छात्राओं को स्कूटी, दिव्यांग को ट्राइसाइकिल प्रदान की। शुभशक्ति योजना एवं राजश्री योजना के लाभार्थियों को राशि के चैक एवं फसली ऋण माफी योजना के लाभार्थियों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किए। राजे ने उपस्थित लाभाार्थियों से संवाद भी किया।

बेटी को बनाया लक्ष्मी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। हमने इसे साकार करते हुए बालिका के जन्म से लेकर उसके 12वीं कक्षा में प्रवेश तक 50 हजार रुपये नकद, अच्छी पढ़ाई पर लैपटॉप देकर और स्कॉलरशिप देकर उसकी पढाई का, 9वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने पर साइकिल, 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने पर स्कूटी देकर उसके आवागमन का और अभिभावक का श्रमिक कार्ड बनने पर 55 हजार रु देकर उसके विवाह के लिए भी व्यवस्था कर दी है।

वन पट्टे मिलेंगे अगले दो माह में
राजे ने कहा क्षेत्रवासियों की मांग पर लघु वनोपज के लिए टांजिट परमिट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों को पांच हजार वन पट्टे जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि शेष रहे 1 हजार वन पट्टे अगले दो माह में जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मेंं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। एक साथ साढ़े 5 हजार स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 28 हजार शिक्षकों की भर्ती पर लगी अदालती रोक को हटवा लिया गया है और भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। 26 हजार शिक्षकाें की भर्ती के लिए भी अदालत में पैरवी जारी है। धीरे-धीरे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमने 45 कॉलेज खोलने का काम किया है जो प्रारम्भ हो चुके हैं। इसके अलावा 26 कॉलेजों को भूमि आवंटन कर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इनके भवन अगले वर्ष तक तैयार हो जाएंगे।

झाडोल क्षेत्र में 20 करोड़ का बीमा क्लेम मिला
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मां-बाप की इच्छा रहती है कि उसका बच्चा पढ़े एवं स्वस्थ रहे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में एवं कार्ड पर निःशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। करीब 23 लाख लोगाें को इसका फायदा मिला है। झाड़ोल क्षेत्र में करीब 3 हजार 7 सौ लोगोें को इसका 20 करोड़ का बीमा क्लेम मिला है। लोगों को नामचीन अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सकी है।

महिलाओं को धुंए से मिली मुक्ति
राजे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना का भी बड़े स्तर पर झाड़ोल क्षेत्र की महिलाओं को लाभ मिला है। जन समूह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथ उठाकर इसी पुष्टि की।

इस अवसर पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी, विधायक अशोक परनामी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग