scriptमुख्यमंत्री चयनित स्किल आइकन, स्किल एम्बेसडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को सम्मानित करेंगे | CM will felicitate selected skill icons, skill ambassadors, NCVT toppe | Patrika News

मुख्यमंत्री चयनित स्किल आइकन, स्किल एम्बेसडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को सम्मानित करेंगे

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2021 01:04:14 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

विश्व युवा कौशल दिवस आजमुख्यमंत्री चयनित स्किल आइकन, स्किल एम्बेसडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को सम्मानित करेंगे

राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (Rajasthan Skill and Livelihood Development Corporation) की ओर से गुरुवार को विश्व युवा कौशल दिवस (world youth skills day) वर्चुअली मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) राज्यभर से चयनित किए गए स्किल आइकन, स्किल एम्बेसडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसडर्स (Skill Icons, Skill Ambassadors, NCVT Toppers and Brand Ambassadors) को सम्मानित करेंगे। आरएसएलडीसी के शासन सचिव और अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की महत्ता बताई जाएगी और कौशल अर्जित कर बेहतर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सफलता पूर्वक रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विश्व युवा कौशल दिवस कोरोना काल में सभी आवश्यक सेवाओं में कार्य करने वाले सेवाकर्मियों को समर्पित किया गया है।
डॉ. पवन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी जिला मुख्यालयों पर युवाओं को एक साथ संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर चयनित स्किल आइकन्स को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद निगम की ओर से एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो