23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के कई शहरों में ठंड ने तोड़ा रेकॉर्ड, सन 1964 के बाद पड़ी ऐसी सर्दी, आज यहां सावधान रहने की चेतावनी

Cold Break 55 Years Old Record in Jaipur-Kota: प्रदेश में सर्दी ( Sharp Cold in Rajasthan ) रोज रेकार्ड तोड़ रही है। जयपुर और कोटा में ठंड ने 55 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले 13 दिसंबर 1964 को तापमान शून्य रहा था...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 30, 2019

cold0.jpg

जयपुर। प्रदेश में सर्दी ( sharp cold in rajasthan ) रोज रेकार्ड तोड़ रही है। जयपुर और कोटा में ठंड ने 55 साल का रेकॉर्ड तोड़ ( Cold Break 55 Years Old Record in Jaipur-Kota ) दिया है। राजधानी में न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले 13 दिसंबर 1964 को तापमान शून्य रहा था। शहर के बाहरी इलाकों में कारों, छतों और खेतों में रविवार सुबह बर्फ की हल्की परत जमी दिखी। कोटा में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा। यह अब तक का सबसे कम है। इससे पहले 14 दिसंबर 1964 को रात का पारा 3.8 डिग्री रहा था। दोनों ही शहरों में रविवार को दिन में धूप तो निकली लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुराया। बीकानेर में 12 साल में सबसे अधिक सर्द दिन रहा। कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे ने भी जन जीवन अस्त व्यस्त कर रख्खा है। भीलवाड़ा के अरवड़ कस्बे सहित क्षेत्र में अलसुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। तेज कोहरे से दृश्यता कम होने से मकानों के बाहर लगे बल्ब की रोशनी भी कम नजर आ रही है। मौसम के अचानक मिजाज बदलने और सर्द हवा से चलने से वातावरण मे ठिठुरन बढ़ गई।

माउंट आबू और जोबनेर में पारा जमाव बिंदु के नीचे रहा। 22 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। आबू में तापमान माइनस तीन डिग्री रहा। यहां नलोंं में पानी जम गया। सीकर में तापमान शून्य, चांधन में 0.5 डिग्री और जयपुर के जोबनेर में माइनस 1.6 डिग्री दर्ज हुआ। जोबनेर में लगातार चौथे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे रहा। उधर, उदयपुर के करेड़ा में सर्दी से किसान नारायण भील (35) की मौत हो गई।

आज यहां सावधान! ( Rajasthan Weather Alert )
शीतलहर: चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनंू, अलवर, बीकानेर, नागौर।

कोहरा : चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर।

पाला : चूरू, हनुमागढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर।

जयपुर डायवर्ट हुआ विमान
दूसरे शहरों में मौसम की खराब जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों पर भारी पड़ रही है। रविवार को बैंकॉक की विमान करीब 4 घंटे की देरी से, तो कई अन्य शहरों के आधा दर्जन से अधिक विमान आधे से दो घंटे तक की देरी से उड़े। इसके अलावा सिओल से पठानकोट उतरने वाला एक अंतरराष्ट्रीय विमान जयपुर उतरा।