
बढ़ गई रात और दिन की ठंडक
Cold wave attack in Rajasthan : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर हावी है। शहर-शहर ठिठुरन बढ़ रही है। फतेहपुर में माइनस चार डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया। इस दौरान खेतों से लेकर खुले में बर्फ की परतें जम गईं। वहीं, जयपुर में भी पहली बार इस सीजन में पारा सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। आज सीकर, चूरू जिलों में पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है। चूरू में माइनस -0.9 डिग्री और फतेहपुर, सीकर में माइनस -1.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
यह है प्रदेश का हाल
चूरू का माइनस 0.5, बीकानेर का 4.6, अजमेर का 7.8, जयपुर का 4.6, कोटा का 4.5, श्रीगंगानगर का 5.7, उदयपुर का 6.8, फतेहपुर का माइनस 0.7,सीकर का 2, पिलानी का 2.7, भीलवाड़ा का 1.8, बीकानेर का 4.6, बूंदी का 3.6, माउंटआबू का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
7 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शीतलहर से अति शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही शीतदिन और पाला दर्ज होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है।
Published on:
04 Jan 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
