23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold Wave In Rajasthan: सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, कोहरा बरकरार, अलवर में शीतलहर

प्रदेश में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। रात के साथ-साथ दिन में भी गलन ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। बीती रात मैदानी इलाकों में अलवर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा और न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। यहां शीतलहर का प्रकोप जारी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 07, 2024

weather_3.jpg

प्रदेश में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। रात के साथ-साथ दिन में भी गलन ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। बीती रात मैदानी इलाकों में अलवर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा और न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। यहां शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा छाया रहने और तेज सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया गया है।

जयपुर में भी लगातार सर्दी का असर तेज बना हुआ है। शनिवार को लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और रविवार को भी बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही। सुबह तेज ठिठुरन रही। कई इलाकों खासकर बाहरी क्षेत्रों में कोहरे का असर तेज रहा। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते दिखे। सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या बदली हुई है। रात को जल्द सोने के साथ लोग सुबह देरी से उठ रहे हैं। रात का पारा 7.8 डिग्री से. दर्ज किया गया।

8-9 को बारिश का अनुमान

मौसम केन्द्र ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 8 और 9 जनवरी को जयपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। इन दो दिन पूरे शहर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान सर्दी का असर कम हो सकता है।

ज्यादार इलाकों में रात का पारा 10 डिग्री से. से नीचे

प्रदेश के ज्यादा इलाकों में रात का पारा 10 डिग्री से. के नीचे बना हुआ है। शेखावाटी के सीकर, चूरू और पिलानी में न्यूनतम पारा 6 से 8 डिग्री से. के बीच दर्ज हुआ। जैसलमेर में भी तेज सर्दी बरकरार है। यहां रात पारा 5 डिग्री से. रेकॉर्ड किया गया। भीलवाड़ा में भी न्यूनतम तापमान 4.2, करौली में 5.1 और सिरोही में 6 डिग्री से रेकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें:-Congress Loksabha Election Committee: कांग्रेस ने दिए संकेत, गोविंद डोटासरा बने रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष