
जयपुर. बूंदी के जिलाधिकारी रविंदर गोस्वामी सोमवार को बजाड़ गांव में गेहूं की फसल खराब होने के कारण आत्महत्या करने वाले मृतक किसान पृथ्वीराज बैरवा के घर पहुंचे। उन्होने किसान परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होने पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मृतक किसान के बेटे मनीष ने कोटा जिला कलेक्टर को बताया कि उसके पिता पर 7-10 लाख रुपये का कर्ज था। उसने बताया कि उनके पिता ने यह कर्ज अपनी बहन की शादी और 2-3 बीघा से अधिक की खेती के लिए लिया था। पिता घर पर रहकर खेती का कार्य करते हैं और खुद मनीष घर चलाने के लिए कोटा में दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता था। कलक्टर ने पूरे परिवार की बात को बड़े धैर्य से सुनते हुए उनको सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा भी दिलवाया है।
जिला कलक्टर गोस्वामी ने परिवार को जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही पृथ्वीराज बैरवा की पत्नी को विधवा पेंशन दिलावान के साथ ही मनरेगा के तहत पशुशाला का निर्माण एवं परिवार को एनएफएसए का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में फसल क्षति का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।
उन्होने साफ किया कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है जो कि नहीं होनी चाहिए। इसलिए इलाके में जहां जहां फसल का नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाया जा रहा है।
Updated on:
21 Mar 2023 11:58 am
Published on:
21 Mar 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
