
कुकस व ढण्ड ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में पहुंचे कलक्टर
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के लिये त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत महीने के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत कुकस एवं ढण्ड में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरूवार को जिले की पंचायत समिति आमेर की ग्राम पंचायत कुकस एवं ढण्ड में जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया एवं मौके पर आमजन की जनसुनवाई कर परिवेदनाओं का निस्तारण करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई के तहत जल जीवन मिशन में कार्य के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कुकस के राजस्व ग्राम खुराड के प्राचीन आम रास्ते के निर्माण के समय आ रही समस्याओं के समाधान के लिये उपखण्ड अधिकारी आमेर को निर्देश दिये। साथ ही कुकस में खेल मैदान विकसित करने के दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिये संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें ग्राम पंचायत ढण्ड में खेल मैदान में चल रहे कार्य की सराहना करते हुये अतिरिक्त बजट आवंटन करने के लिये प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के लिये कहा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत कुकस एवं ढण्ड के अतिरिक्त समस्त ग्राम पंचायतों के विद्यालय भवनों की चारदीवरी निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये कहा। उन्होंने पेन्शन, पालनहार एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर अधिकाधिक आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित उपखण्ड अधिकारी आमेर अर्शदीप बरार एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Published on:
02 Feb 2023 10:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
