
सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खुलेगा, 58 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति
जयपुर। सिरोही के विद्यार्थियों को पशु चिकित्सा विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने जिले में ही अध्ययन के अवसर मिलेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है।
गहलोत ने महाविद्यालय के संचालन तथा शैक्षणिक गतिविधियों के लिए 58 नवीन पदों के सृजन और 10.16 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, स्वीकृत 58 नवीन पदों में डीन का 1 पद, प्रोफेसर के 5 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 4 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद, तकनीकी स्टाफ के 10 पदों सहित सहायक स्टाफ के 19 पद शामिल हैं। गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में सिरोही जिले में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी। इसको लेकर अब जल्द काम शुरू हो सकेगा और पशु चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर मिलेगा। इससे आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को भी फायदा होगा।
Published on:
12 Mar 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
