18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वीं में पढ़ने वाले छात्र से डरकर कॉलेज के छात्र ने आखिर क्यों कर लिया सुसाइड, FB पर पोस्ट किए सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा…

गुरुवार शाम इस मामले में अजय के मामा ने बिंदायका थाने में ग्यारहवीं के उस लड़के और उसका साथ देने वाली लड़की के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
student_suicide_photo_2023-05-12_10-24-20.jpg

student

जयपुर
निजी कॉलेज से बीए फाइनल की पढाई कर रहे अजय सिंह ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड करने से पहले एफबी पर आखिरी पोस्ट की और यह पोस्ट उसका सुसाइड नोट था। उसके चचेरे भाई ने उसे बार बार कॉल किया उसकी यह पोस्ट पढ़कर लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। पुलिस ने अब अजय सिंह के मामा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जयपुर की बिंदायका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। सुसाइड नोट में अजय ने ब्लेकमेल करने वाले लडके और उसका साथ देने वाली एक लड़की का जिक्र किया है। अब दोनो से पूछताछ की पुलिस तैयारी कर रही है। दोनो ही माइनर एज के बताए जा रहे हैं।


पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में खोरा बीसल की कृष्णा कुंज कॉलोनी मं रहने वाला अजय निजी कॉलेज से पढाई कर रहा था। परिवार में माता पिता के अलावा छोटा भाई और है। वह भी पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को अजय अपने घर से सवेरे ही निकल गया था। परिवार को कहा था कि वह कॉलेज जा रहा है। हर दिन ऐसा ही होता था तो परिवार ने भी इस मामले में ज्यादा ध्यान नहीं दिया। दोपहर तक अजय नहीं आया। इस बीच उसने अपने एफबी अकाउंट पर एक सुसाइड नोट पोस्ट कर दिया। इस सुसाइड नोट के पोस्ट करने के बाद उसके चचेरे भाई ने उसे कई कॉल किए।

कॉल एक शख्स ने उठाया और उसने कहा कि रेलवे की पटरियों पर यह फोन पडा है, जिसका फोन है उसका बुरा एक्सीडेंट हुआ है ट्रेन से। पता चला कि अजय ने सुसाइड कर लिया। वह ट्रेन के आगे कूद गया। गुरुवार शाम इस मामले में अजय के मामा ने बिंदायका थाने में ग्यारहवीं के उस लड़के और उसका साथ देने वाली लड़की के खिलाफ सुसाइड़ के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।