
1.18 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ भारतीय यूट्यूबर्स की लिस्ट में टॉप पर कॉमेडियन भड़ाना
जयपुर. कॉमेडियन अमित भड़ाना के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। यूट्यूब पर अपने कॉमेडी वीडियो से लोगों को गुदगुदाने वाले अमित भड़ाना 1.18 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ 2018 में भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 'यूट्यूब रिवाइंड 2018' के मुताबिक दूसरे स्थान पर कॉमेडी स्टार भुवन बाम हैं, जो यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स चैनल चलाते हैं। इनके 1.12 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। भुवन भी भारत के दर्शकों में काफी फेमस हैं। उनके कॉमेडी शो को सुनने के लिए दर्शक लालायित रहते हैं।
71 फीसदी लोग सबसे पहले कुछ सीखने के लिए करते हैं यूट्यूब का इस्तेमाल
यूट्यूब ने पाया कि कई मायनों में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो देखकर कुछ सीखने के लिए करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि 71 फीसदी दर्शकों ने सबसे पहले यूट्यूब का इस्तेमाल कुछ सीखने के लिए किया।
'संजू' के ट्रेलर ने सबसे ज्यादा किया ट्रेंड
अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' के ट्रेलर ने इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड किया। इसे छह करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर शानदार बिजनेस करने में कामयाब रही है।
Published on:
06 Dec 2018 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
