
जयपुर। बापूनगर स्थित ज्ञानतीर्थ टोडरमल स्मारक भवन स्थित पंचतीर्थ जिनालय के त्रिदिवसीय 12वें वार्षिकोत्सव व महामस्तकाभिषेक का समापन आज हुआ। इस पूजन,विधान,श्रीजी की शोभायात्रा सहित अनेक धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशीलकुमार गोदी का एवं महामंत्री परमात्मप्रकाश भारिल्ल ने बताया कि समापन पर पंडित टोडरमल स्मारक प्रांगण में शोभायात्रा निकाली गई। इस स्थानीय भजन मंडली ने वीर भज ले...आया मंगल दिन मंगल अवसर ...जैसी भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।
इसके बाद पंचतीर्थ जिनालय में स्थित मनोहर जिनबिम्बों का महामस्तकाभिषेक संपन्न हुआ। भगवान के अभिषेक का सौभाग्य राकेश गंगवाल, अनिल गंगवाल, यश गंगवाल, राहुल गंगवाल, विनीत गंगवाल एवं समस्त गंगवाल परिवार, संजयभाई कोठारी, मुंबई, सुरेशचन्द जैन, शिवपुरी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातःकाल तत्त्ववेत्ता डॉ. हुकमचंदजी भारिल्ल लिखित ‘द्रव्यसंग्रह व योगसार मण्डल विधान‘ का भव्य आयोजन किया गया। विधान विशेषज्ञ डॉ. शान्तिकुमार पाटील जयपुर ने विधान में आगत महत्त्वपूर्ण तथ्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया। विधान पण्डित जिनेन्द्र शास्त्री के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
महोत्सव के तहत टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के 43वें बैच के 36 विद्वानों का विदाई एवं दीक्षांत समारोह तीन छात्रों में संपन्न हुआ जिसमें सुरेंद्रकुमार पांडया, जयपुर, सुशील सेठी, दिल्ली, संजयभाई कोठारी, मुंबई, सुरेशचंद जैन, शिवपुरी, राहुल गंगवाल, जयपुर, श्री नरेश जैन, आदर्शनगर उपस्थित रहें।
धर्म क्या, क्यो, कैसे? विषय पर आयोजित विद्वत संगोष्ठी में पण्डित संयम शास्त्री, नागपुर ने धर्म परंपरा नहीं, स्वपरीक्षित साधना है, डॉ. ऋषभ शास्त्री, दिल्ली ने धर्म कब व किस अवस्था में करें, डॉ. दीपक शास्त्री, जयपुर ने धर्म लौकिक उन्नति में साधक या बाधक, पण्डित परमात्मप्रकाश भारिल्ल, जयपुर ने वर्तमान स्थिति में धर्म संभव या असंभव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। यह संगोष्ठी डॉ. वीरसागर शास्त्री के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन पण्डित जिनकुमार शास्त्री, जयपुर में किया।
Published on:
27 Feb 2024 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
