13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉनफैड के उत्पाद अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर

प्रदेश के उपभोक्ताओं को राज्य सहकारी उपभोक्ता भण्डार के उत्पाद अमेजन, फ्लिफकार्ट जैसे ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत जयपुर से की जाएगी। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 01, 2022


जयपुर। प्रदेश के उपभोक्ताओं को राज्य सहकारी उपभोक्ता भण्डार के उत्पाद अमेजन, फ्लिफकार्ट जैसे ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत जयपुर से की जाएगी। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को शासन सचिवालय में कॉनफैड उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में कॉनफैड के उत्पाद ऑनलाइन बिक्री के लिए जयपुर शहर वासियों के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। अगले चरण में राज्य के अन्य शहरी क्षेत्र वासियों के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले के विशिष्ट एवं प्रसिद्ध उत्पादों का चयन करें और जिले की सहकारी समिति एवं उपभोक्ता भण्डारों से समन्वय स्थापित कर उपहार ब्राण्ड के नाम से प्रदेश वासियों को उपलब्ध करवाएं।
उनका कहना था कि शीघ्र ही प्लेटफॉर्म का चयन कर कॉनफैड पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने उपहार के ब्राण्ड नाम से बेचे जा रहे कॉनफैड उत्पादों मसाले, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर का उत्पादन बढ़ाने और उन्नत किए जाने निर्देश दिए।
रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि कॉनफैड के उत्पाद गुणवत्तापूर्ण होते हैं साथ ही उचित दर पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कॉनफैड के उत्पादों की ब्राण्डिग की जाएगी और आकर्षक पैकेजिंग कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपहार पोर्टल को भी लोगों की सहुलियत के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जैविक उत्पादों को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।
अग्रवाल ने कहा कि आम लोगों तक सहकारी उपभोक्ता उत्पादों की पहुंच व्यापक बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादों की खरीद के लिए किसान संगठनों, सहकारी समितियों और एफपीओ के माध्यम से कि जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि उपहार पोर्टल को अपग्रेड करने के साथ ही उपहार ब्राण्ड के उत्पादों को भी सूचीबद्ध किया जाए। बैठक में संयुक्त शासन सचिव सहकारिता नारायण सिंह,अतिरिक्त रजिस्ट्रार मार्केटिंग धनसिंह देवल, प्रबंध निदेशक कॉनफैड दिनेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।