
प्रमुख शासन सचिव ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश
उपभोक्ता भण्डार की दुकानों के साथ अन्य दुकानों पर भी उपलब्ध कराएं मसाले
जयपुर । सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने कॉनफैड को निर्देश दिए हैं कि वह राज्य के मसालों की ब्रांडिंग कर उन्हें घर घर तक पहुंचाए। इन्हें उपभोक्ता भंडार के साथ अन्य दुकानों पर भी उपलब्ध करवाया जाए। शुक्रवार को पंत कृषि भवन में कॉनफैड की समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में सहकारिता के मसालों की डिमाण्ड को पूरा करने के लिए विस्तृत प्लान बनाया जाए। उन्होंने कॉनफैड से जुड़े अन्य मुददों पर भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल, संयुक्त शासन सचिव सहकारिता नारायण सिंह, उप शासन सचिव सहकारिता बालूराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम जीएल स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार उपभोक्ता धन सिंह देवल, प्रबंध संचालक कॉनफैड वीके वर्मा, महाप्रबंधक कॉनफैड अनिल कुमारए प्रबंधक प्रशासन एवं कार्मिक राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
Published on:
01 Oct 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
