19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omicron Latest News Rajasthan: प्रदेश में 82 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि

Omicron Latest News Rajasthan: आज 8 जिलों में नए मरीजों की हुई पुष्टि सर्वाधिक 69 मरीज जयपुर जिले के अब तक कुल 373 मरीज मिले प्रदेश में

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 08, 2022

Confirmation of 82 Omicron positive in the state

Confirmation of 82 Omicron positive in the state

Omicron Latest News Rajasthan:

प्रदेश में ओमिक्रॉन के नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी राज्य में 69 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग की मिली रिपोर्ट के मुताबिक 8 जिलों में यह मरीज मिले हैं। सर्वाधिक 69 मरीज अकेले जयपुर जिले में मिले हैं। वहीं अलवर में 3, सीकर मेें 2, धौलपुर, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में एक—एक और 4 अन्य राज्यों के मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है। अब तक राज्य में कुल 373 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जयपुर जिले में मिले मरीजों को अभी सीएमएचओ कार्यालय की टीम ट्रेस करने में जुटी है। मरीजों को पॉजिटिव पाए जाने पर आरयूएचएस के ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा। वहीं जो मरीज कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जयपुर में मिले 1866 नए मरीज

अब तक इन जिलों में मिले मरीज
तीसरी लहर में अब तक के ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या की बात करें तो जयपुर जिले में 275, अजमेर में 20, अलवर में 11, उदयपुर में 9, सीकर में 8, भीलवाड़ा में 7, प्रतापगढ़ में 7, कोटा में 6, जोधपुर में 4, सिरोही में 3, बीकानेर में 3, हनुमानगढ़ में 2, भरतपुर में 2, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़ में एक—एक और अन्य राज्यों के 12 मरीज यहां ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मिले 4108 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत

जयपुर में यहां मिले कोरोना मरीज
वैशाली नगर में 122, सोडाला में 99, झोटवाड़ा में 88, अचिन्हित क्षेत्रों मेें 75, अजमेर रोड में 65, जवाहर नगर में 62, टोेंक रोड में 59, शास्त्री नगर 55, मानसरोवर 45, मालवीय नगर में 41, अग्रवाल फार्म 39, आमेर में 38, बनीपार्क में 38, पत्रकार कॉलोनी 38, सीतापुरा 38, विद्याधर नगर 37, सी—स्कीम में 37, पत्रकार कॉलोनी 37, लालकोठी 34, सांगानेर में 33, सिविल लाइंस में 33, आदर्श नगर 33, एसएमएस में 31, ब्रहमपुरी में 30, जौहरी बाजार 29, किरण पथ में 29, झालाना 28, जेएलएन रोड 25, कोटपूतली में 24, इंदिरा गांधी नगर में 24, गांधी नगर में 22, चांदपोल में 21, तिलक नगर में 20, गोविंदगढ़ में 19, गोपालपुरा में 18, दुगापुरा में 17, जगतपुरा में 17, त्रिवेणी नगर 16, गुर्जर की थड़ी में 15, खातीपुरा में 14, सुभाष चौक में 13, विराट नगर 13, घाटगेट में 12, बरकत नगर में 11, टोंक फाटक 11, राजापार्क में 11, शाहपुरा में 11, बस्सी 10, सेंट्रल जेल घाटगेट में 10, हसनपुरा 10, सिरसी 10, जामडोली 9, किशनपोल में 9, रामगंज में 9, जमवारामगढ़ 8, बाइस गोदाम में 8, एमडी रोड में 8, फुलेरा में 8, माणक चौक में 7, बगरू में 7, चौड़ा रास्ता में 6, आमेर रोड में 6, दूदू में 6, महेश नगर 6, भांकरोटा में 6, गंगापोल 5, अम्बाबाड़ी में 5, रामबाग 5, रामगढ़ मोड़ 5, हरमाड़ा 5, जोबनेर में 5, जयसिंहपुरा खोर 4, करतारपुरा में 3, खो नागोरियान 2, सांभर में 2, जालुपुरा 2, अजमेरी गेट में 2, गोनेर रोड में 2, चाकसू में 2, ईदगाह 2, सीकर रोड 2, सिंधी कैम्प 2, ट्रांसपोट्र नगर 2, पुरानी बस्ती 2, गलता गेट, छोटी चौपड़, जोरावर सिंह गेट, किशनगढ़ रेनवाल, लुणियावास, एमआई रोड, फागी, स्टेशन रोड, त्रिपोलिया बाजार, वाटिक में एक—एक नया मरीज मिला है।