19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर फिर से असमंजस

दो प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि टकराने से प्रदेश के लाखों अभ्यार्थी एक बार फिर परेशान है। इस बार मामला है विद्युत विभाग की ओर से प्रस्तावित जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल असिस्टेंट और अधीनस्थ बोर्ड की ओर से होने वाली पटवारी परीक्षा का।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 03, 2021

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर फिर से असमंजस

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर फिर से असमंजस

एक ही दिन में दो परीक्षा होने से परेशान हो रहे परीक्षार्थी
23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होनी है पटवारी भर्ती परीक्षा

वहीं 22से 25 अक्टूबर तक विद्युत विभाग की परीक्षा प्रस्तावित
जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल असिस्टेंट की परीक्षा प्रस्तावित

सभी दिन दो पारियों में होनी है परीक्षा
लाखों परीक्षार्थी हो रहे परेशान

जयपुर।

दो प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि टकराने से प्रदेश के लाखों अभ्यार्थी एक बार फिर परेशान है। इस बार मामला है विद्युत विभाग की ओर से प्रस्तावित जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल असिस्टेंट और अधीनस्थ बोर्ड की ओर से होने वाली पटवारी परीक्षा का। अधीनस्थ बोर्ड की ओर से जारी टाइमटेबल के मुताबिक पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होना है तो विद्युत विभाग की जूनियर असिस्टेंट, कॉमर्शियल असिस्टेंट परीक्षा 22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है। ऐसे में अब अभ्यार्थी परेशान हैं कि कौनसी परीक्षा में शामिल हो और कौनसी परीक्षा छोड़े। परेशान अभ्यार्थी अब अधीनस्थ बोर्ड से मांग कर रहे हैं कि पटवारी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए जिससे वह दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकें। उनका कहना है कि विद्युत विभाग की परीक्षा का आयोजन दो पारियों में लगातार चार दिन होना है ऐसे में वह 23 और 24 को होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे और यदि इसमें शामिल होते हैं तो विद्युत विभाग की परीक्षा नहीं दे सकेंगे।ऐसे में अभ्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ बोर्ड को परीक्षा की तिथि आगे बढ़ानीचाहिए।