26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Hanuman Beniwal की ‘पार्टी’ में शामिल हुए Congress-BJP-AAP के टॉप नेता, जानें क्यों हो रही ज़बरदस्त चर्चा?

- आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की सियासी पैठ! नई दिल्ली में 'पार्टी', शामिल हुए कांग्रेस-बीजेपी-आप नेता, विरोधियों से नज़दीकियां, निकाले जा रहे सियासी मायने, मौक़ा बेटी के जन्मदिन पार्टी का, नेताओं का लगा जमावड़ा, चर्चा का विषय बनी भाजपा-आप नेताओं से मुलाकातें  

3 min read
Google source verification
Congress BJP AAP top leaders attends RLP Chief Hanuman Beniwal party

जयपुर।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से मंगलवार शाम को नई दिल्ली में दी गई एक पार्टी में कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इनमें केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

'पार्टी' में नज़र आई सियासी पैठ
विधानसभा से लेकर संसद तक अपने राजनीतिक विरोधियों पर आक्रामक रहने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल की सियासी पैठ नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में देखने को मिली। मौक़ा बेनीवाल की बेटी दिया बेनीवाल के जन्मदिवस कार्यक्रम का था। लेकिन इस कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा चर्चा का विषय बना रहा। आरएलपी सांसद के इस निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता पहुंचे।

दो सीएम, कई नेता हुए शामिल
सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से एक पांच सितारा होटल में दी गई पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए। इनके अलावा भाजपा पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी रही। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने व्यस्तता के चलते सांसद निवास पर सुबह ही जाकर बेनीवाल से मुलाक़ात की और उनकी बेटी को जन्मदिन की शुभकामना दी।

ये भी पढ़ें : PM को अलग, CM को अलग! आखिर क्या है सांसद Hanuman Beniwal के अलग-अलग हस्ताक्षरों का राज़?

आप नेताओं से नज़दीकियां, लगाए जा रहे कयास
बेटी के जन्मदिन के बहाने भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाक़ात और नज़दीकियों को देखकर लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं। इन मुलाकातों को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी कयास लगाए जाने लगे हैं।

दरअसल, आप पार्टी के दो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान ने पिछले दिनों जयपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत को लेकर आरोप लगा चुके हैं। कुछ इसी तरह के आरोप सांसद हनुमान बेनीवाल भी लगाते रहे हैं। ऐसे में आरएलपी सांसद के कार्यक्रम में आप पार्टी के दोनों सीएम की मौजूदगी के मायने निकाले जाने लगे हैं।

ये भी पढ़ें : RLP का 'मिशन राजस्थान', सांसद Hanuman Beniwal ने शुरू किया ये ख़ास कैम्पेन

गडकरी-बेनीवाल मुलाक़ात के क्या हैं मायने?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सांसद बेनीवाल के निवास पहुँचने के बाद भी राजनीतिक अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया है। गडकरी-बेनीवाल मुलाक़ात से पहले आरएलपी सांसद की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मुलाक़ात के दौरान मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। किसान आंदोलन के दौरान धुर विरोधी रहे भाजपा नेताओं से आरएलपी सांसद की नज़दीकियों को लेकर बेनीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं।

सांसद बेनीवाल ने जमकर लगाए ठुमके
बेटी की जन्मदिन पार्टी में सांसद हनुमान बेनीवाल डांस फ्लोर पर जमकर थिरके। उनके डांस करते वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगे हैं।