
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे का पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस अध्यक्ष से माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की मांग की है। वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि माकन के इस्तीफे का उन्हें भी दुख है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी बैरवा और वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा था कि शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेन्द्र राठौड़ पर 51 दिन बाद भी कार्यवाही नहीं होने से आहत होकर माकन ने इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें : अजय माकन के इस्तीफे को लेकर क्या बोले पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ी बैरवा?
दिव्या ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बगावती खेमा माकन का इस्तीफा ही चाहता है। दिव्या ने आरोप लगाया कि यह खेमा ऐसा महासचिव नहीं चाहता जो गांधी परिवार के प्रति वफादार हो और सिर्फ पार्टी हित में काम करे। बल्कि वो ऐसा महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के प्रति समर्पण कर दे।
माकन के इस्तीफे का मुझे भी दुख: खाचरियावास
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि अजय माकन के इस्तीफे का उन्हें भी दुख है। गुरुवार को पाली दौरे पर आए प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के लिए बहुत कार्य किया है। यह उनके परिवार का मामला है। खाचरियावास ने कहा कि वे दिल्ली जाएंगे तब माकन से मिलकर उनका दर्द जानने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि माकन से राजस्थान के किसी कार्यकर्ता का कोई टकराव नहीं है।
यह भी पढ़ें : दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्यामलाल और प्रधान निर्मला BJP में शामिल
किरोड़ी लाल मीणा ने भी साधा निशाना
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अजय माकन ने बुद्धिमानी का काम किया है। वे समय रहते राजस्थान से हट गए। मैं अजय माकन के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि जब दो सांड लड़ रहे हो तो बीच में बेकसूर आदमी क्या करेगा। उन्होंने कहा कि लड़ाई इतनी ज्यादा है कि दोनों में अजय माकन बीच बचाव नहीं कर सकते।
Updated on:
18 Nov 2022 11:54 am
Published on:
18 Nov 2022 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
