
pcc jaipur
जयपुर। कांग्रेस की दो उप चुनाव के लिए बनाई गई चुनाव कार्डिनेशन समिति की बैठक जल्द बुलाई जा रही है। इस समिति में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है।
वल्लभ नगर और धरियावाद उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित कॉर्डिनेशन कमेटी में मंत्रियों और अन्य नेताओं को लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों सीटों के लिए अलग-अलग कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई है जो जल्द इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रबंधन देखेंगे। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी में उदयपुर प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री उदयलाल आंजना, विधायक गणेश घोगरा, विधायक दयाराम परमार, लाखन मीणा और पुष्कर डांगी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार धरियावाद विधानसभा उप चुनाव के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी में प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री अर्जुन लाल बामनिया, मंत्री अशोक चांदना, रघुवीर मीणा, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल मीणा, दिनेश खोड़निया और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को शामिल किया गया है।
Published on:
18 Jul 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
