19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव 2023: ओबीसी जातियों को साधने की कवायद, ओबीसी नेताओं को मिला टास्क

राजस्थान कांग्रेस ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक आज, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव लेंगे प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक, गहलोत सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और ओबीसी मतदाताओं को भी एकजुट करने की बनेगी रणनीति

2 min read
Google source verification
obc_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में 8 महीने के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब प्रदेश मे अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े अलग-अलग जातियों को भी साधने कवायद कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दी है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने ओबीसी नेताओं को टास्क दिया है कि ओबीसी जातियों के मतदाताओं को कांग्रेस के पाले में लेकर आएं।

इसी को लेकर आज कांग्रेस ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव आज जयपुर पहुंचे हैं, जहां वे कांग्रेस ओबीसी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की संयु्क्त बैठक लेंगे। कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित कांग्रेस ओबीसी विभाग के नए कार्यालय में होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल होंगे।

ओबीसी मतदाताओं पर इसलिए भी नजर
कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजेंद्र सैन ने बताया कि प्रदेश में करीब 60 फ़ीसदी से ज्यादा ओबीसी मतदाता हैं और ओबीसी में करीब 30 से ज्यादा अलग-अलग जातियां शामिल हैं जो करीब प्रदेश में विधानसभा की 100 से भी ज्यादा सीटों अपना असर रखती हैं।

ऐसे में ओबीसी मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी हाईकमान में कांग्रेस के ओबीसी नेताओं को अलग-अलग टास्क दिया है, जिसमें ओबीसी नेता ओबीसी मतदाताओं के घर-घर जाकर गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताएंगे और योजनाओं का लाभ आम जनता को कैसे मिले इसके बारे में बताएंगे।

साथ ही ओबीसी मतदाताओं से भी अपील करेंगे कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करें। राजेंद्र सैन ने बताया कि गहलोत सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल चिरंजीवी योजना, गैस सिलेंडर योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, वृद्धावस्था पेंशन, 100 यूनिट बिजली फ्री जैसी योजनाओं का लाभ भी आम जनता को मिले इसके लिए भी ओबीसी विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी-ढाणी में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी को लेकर भी होगी बैठक में चर्चा
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी जातियों की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और प्रत्याशी चयन में भी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने को लेकर भी चर्चा होगी, साथ ही बैठक मे इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि जनसंख्या के हिसाब से कांग्रेस में ओबीसी नेताओं को टिकटों में अहमियत दी जाए। इसका भी एक प्रस्ताव बैठक में पास किया जाएगा और उस प्रस्ताव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को सौंपा जाएगा।

वीडियो देखेंः- CM Gehlot बोले, जेपी फासिस्ट संगठन की तरह