
जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा ( Rajya Sabha By Poll 2019 ) की एक सीट पर 26 अगस्त को होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) को ही मैदान में उतारे जाने का मन बना लिया है। हालांकि अभी तक उनके नाम को लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से एेलान नहीं किया गया है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो सिंह 13 को नामांकन पत्र दाखिल करने आएंगे। पार्टी ने जीत को लेकर विधायकों के साथ रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक मनमोहन के अलावा प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) का भी नाम चलाया जा रहा है। उनके नाम की हाल ही पार्टी के एक विधायक ने पैरवी की थी। लेकिन पार्टी के उच्च पदाधिकारियों की मानें तो मनमोहन को लेकर आलाकमान लगभग राय बना चुका है।
राजस्थान विधानसभा में दलीय स्थिति
UPA
कांग्रेस - 100
रालोद - 1
NDA
भाजपा - 72
रालोपा - 2
कांग्रेस के साथ
बसपा - 6
निर्दलीय - 12
रिक्त सीट - 2
निर्गुट
माकपा - 2
बीटीपी ( BTP ) - 2
निर्दलीय - 1
चार दिन हैं नामांकन में शेष ( Rajya Sabha Nomination Date )
राजस्थान राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन फॉर्म ( nomination form ) भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। अब नामांकन में चार दिन और शेष हैं।
Published on:
08 Aug 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
