
BJP,Jaipur,
जयपुर .
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस भ्रम व मुगालता फैलाने में हमेशा अग्रणी रही है और आज भी इस पर जोर-शोर से कार्य कर रही है। राजस्थान सरकार एवं भाजपा संगठन में पूर्ण समन्वय है व हमेशा रहेगा। सरकार व संगठन दोनों समाज के समग्र विकास और राजस्थान की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण और सामंजस्य के साथ कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बौखलाए हुए कांग्रेसी बार-बार किए जा रहे विकास कार्यों को बेक डेट में घोषित बताकर झूठी बयानबाजी कर रहे हैं तथा बौखलाहट भरे हुए कुंठित मनोवृति वाले लोगों का सही चरित्र जनता के सामने आ जाएगा।
पहले चुंगी से मुक्ति अब टोल से
चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि एक अप्रेल से राजस्थान में नए युग की शुरुआत हो रही है। पहले भी राजस्थान को चुंगी से मुक्त पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने ही किया था और अब एक अप्रेल से भाजपा सरकार ने राजस्थान के सभी स्टेट हाईवे को टोल मुक्त कर दिया है। इससे जनता को एक साल में करीब 200 से 250 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
कांग्रेस में छिड़ी फ्री हैंड की लड़ाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है, नया युग तो कांग्रेस में भी आया है। आजकल राजस्थान कांग्रेस में ‘फ्री हैंड’ की लड़ाई शुरू हो गई है।
छोटे कामगारों को दो लाख तक लोन
चतुर्वेदी ने कहा कि एक अप्रेल से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को दिए गए ऋणों में 2 लाख तक के ऋण माफी की शुरुआत भी हुई है। साथ ही, छोटे कामगारों, जिनमें केश कलाकार, कुम्हार, पलम्बर्स, रिक्शा वाला, मोची शामिल हैं, को 2 लाख रुपए तक के ऋण देने की योजना भी आज से शुरू हुई है। इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
276 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति
उन्होंने बताया कि सुंदर सिंह भण्डारी ईबीसी स्वरोजगार योजना में 50 हजार परिवारों को 50 हजार रुपए तक का ऋण मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाएगा। प्रत्येक नगर पालिका में अम्बेडकर भवन एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 276 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का प्रावधान एक मील का पत्थर साबित होगा।
Published on:
01 Apr 2018 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
