सांसदों के निलंबन पर सचिन पायलट का बयान, सुनिए क्या कहा
संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर जवाब की मांग कर रहे लोकसभा और राज्यसभा के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को विधानसभा में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने तो शपथ ग्रहण के दौरान ही माइक पर इस कार्यवाही का विरोध किया। मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह की एक-दो घटनाएं होती थी, लेकिन यह सिलसिला अब लगातार बढ़ रहा है। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पिछले दिनों संसद में जो घटनाक्रम हुआ। वो हम सबके सामने है।