17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने के लिए कांग्नेस नेताओं की दिली दौड़, शीर्ष नेताओं से सिफारिश

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने डाल रखा है दिल्ली में डेरा, राजनीतिक नियुक्तियों के साथ-साथ जिला अध्यक्ष बनने के लिए भी हो रही है लॉबिंग

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल का पूरा होने के बाद अब राजनीतिक नियुक्तियों की आस लगाए बैठे नेता और कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने के लिए कवायद तेज कर दी है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और और कार्यकर्ताओं ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है और शीर्ष नेताओं से मुलाकात करके राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं।

पिछले कई दिनों से जयपुर और कई जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेता दिल्ली पहुंचे हैं जहां वे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अजय माकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात करके राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करने की गुहार कर रहे हैं। इसके अलावा कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता ऐसे भी हैं जो संगठन विस्तार में प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष बनने के लिए दिल्ली से लॉबिंग कर रहे हैं।

रविवार को कई नेताओं ने की माकन से मुलाकात
इधर राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने और जिलाध्यक्ष बनने के लिए भी रविवार को दिल्ली में कई नेताओं ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की, जिस पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने नेता और कार्यकर्ताओं को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से ही मुलाकात कर अपनी बात उनके समक्ष रखने को कहा है।

जल्द होंगे राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन विस्तार
सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद कहा जा रहा है कि प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन विस्तार जल्द होगा। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसके संकेत दिए थे, जिसके बाद से ही राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट होने और जिलाध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ता और नेता दिल्ली पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता 3 साल से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित राहुल गांधी को भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, जिसके बाद राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार करने की कवायद शुरू हुई थी।