8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress MLA Divyas Maderna के समर्थन में BJP, राठौड़ ने गहलोत पर किया हमला

अपनी ही सरकार पर हमलावर हुई ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, विधानसभा में नहीं बोलने दिया मीडिया के सामने उतारा सारा गुबार, भाजपा ने दिव्या के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस पर बोला हमला

2 min read
Google source verification
Congress MLA Divyas Maderna

Congress MLA Divyas Maderna के समर्थन में BJP, वसुंधरा ने प्रियंका तो राठौड़ ने गहलोत पर किया हमला

जयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था पर बुधवार को कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने जमकर हमला बोला। उन्होंने स्वयं पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब इतनी सुरक्षा व्यवस्था में मुझ पर ही हमला हो गया और आरोपी नहीं पकड़ में आए तो आम जनता की तो बात ही क्या कहें।

दिव्या का यह बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने लिखा: मुख्यमंत्रीजी आपका गृह जिला जो राजस्थान का सिरमौर माना जाता है वो अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। 6 महीने की मासूम और उसके पूरे परिवार को मारकर घर में ज़िंदा जलाना एक जघन्य अपराध है। प्रदेश की जनता ने आपको और आपकी सरकार को मौक़ा दिया और उनको मिल रही है मौत….।

भाजपा राजस्थान के ट्वीटर हैंडल से भी दिव्या का वीडियो शेयर किया गया है। उसमें लिखा गया है कि: कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ही खोली कानून व्यवस्था की पोल। कहा-"मैं तो खुद सेफ नहीं हूं"। ज़रा सोचिए जब कांग्रेस के राज में कांग्रेस के विधायक ही डर रहे तो फिर जनता का क्या होगा ?

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की टीम के नाम से बने ट्वीटर हैंडल से दिव्या का वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा: बड़े शर्म की बात है प्रिंयका गांधी के लिए दिव्या एक बेटी नहीं है क्या? राजस्थान सरकार में खुद के विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं जनता को कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। और बात करते हैं : बेटी हूं लड़ सकती हूं।

क्या कहा था दिव्या ने
गौरतलब है कि दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या के बाद जलाने का मामला उठाने की कोशिश की। जिसकी स्पीकर ने अनुमति नहींं दी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए दिव्या ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि: विधायक होने के बावजूद वे खुद महफूज़ नहीं हैं, तो प्रदेश की जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि गत दिनों जब उन पर हमला हुआ था तो उस समय पुलिस मौजूद थी। लेकिन अभी तक हमलावर पकड़े नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि इन हमलों के बाद भी चुनौतियों को एक्सेप्ट करने के लिए मैं सक्षम हूँ, लेकिन उनका क्या जिनकी आवाज बनने के लिए हम इस विधानसभा में आते हैं?