21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला परिषद-पंचायत चुनावः कांग्रेस पर्यवेक्षक आज सौंपेंगे नामों के पैनल

तीन-तीन नामों के पैनल प्रदेश कांग्रेस को सौंपेंगे पर्यवेक्षक, 7 नवंबर को हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

कोराना संक्रमित महिला ने तीसरी मंजिल से कूद कर दी जान,कोराना संक्रमित महिला ने तीसरी मंजिल से कूद कर दी जान,pcc jaipur

जयपुर। नगर निगम चुनाव के बाद अब कांग्रेस का फोकस जिला परिषद और पंचायत चुनाव पर है। पंचायत और जिला परिषद चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद को लेकर पिछले तीन दिनों से जिलों के दौरे कर स्थानीय नेताओं के साथ दावेदारों के नामों को लेकर रायशुमारी कर रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक आज शाम प्रदेश कांग्रेस को तीन-तीन नामों का पैनल सौंपेंगे। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए 21 जिलों में 21 पर्यवेक्षक लगाए हैं।


बताया जाता है कि आज प्रदेश कांग्रेस को तीन तीन नामों का पैनल सौंपने के बाद इन्हीं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व सभी सीटों पर एक-एक नाम फाइनल करेगा। 6 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी जिला पर्यवेक्षकों को टिकटार्थियों के नाम फाइनल कर सिंबल भी दे दिए जाएंगे, जिन्हें लेकर जिला पर्यवेक्षक 7 नवंबर को अपने-अपने जिलों में चले जाएंगे, जहां टिकट वितरण का काम होगा।

टिकट वितरण का काम विधायकों पर
नगर निगम चुनाव की तरह जिला परिषद और पंचायत चुनावों के लिए भी टिकट वितरण का काम विधायकों पर छोड़ा गया । नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण का काम विधायकों ने किया था और नतीजे भी काफी हद तक कांग्रेस के पक्ष में आए हैं।

ऐसे में पंचायती राज चुनाव में भी टिकट किस प्रत्याशी को मिलेगा, यह विधायकों पर ही छोड़ा जाएगा। हालांकि जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधायक प्रत्याशी रहे नेता, सांसद प्रत्याशी रहे नेता, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, संगठन के नेताओं और ब्लॉक अध्यक्षों की भी राय ली जा रही है।


महिला-दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस का धरना
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज महिला व दलित उत्पीड़ विरोधी दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस की ओर से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गर्वमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से देशभर में महिला व दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाने के निर्देश जारी किए गए थे। धरने में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विधायक, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि वर्तमान में देशभर में महिलाओं व दलितों पर दुराचार व अत्याचार में बढ़ोत्तरी हो रही है और उनकी सुनवाई
कहीं नहीं हो रही है, इसका जीता जागता उदाहरण उत्तरप्रदेश के हाथरस की वाल्मीकि परिवार के साथ घटित हुई घटना है जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा दलित परिवार के साथ अन्याय किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महिलाओं व दलितों पर लगातार हो रहे उत्पीडऩ के विरूद्ध आवाज उठाते हुए धरने के माध्यम से मोदी सरकार में दलित, महिला या ये दोनों होना किस प्रकार असुरक्षित होता जा रहा है इसे लेकर कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी।