
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो चुके है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। जबकि कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने तो तीन सीटों (नागौर, सीकर और बांसवाड़ा) पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि कौन राजस्थान में भाजपा पिछले दो बार की हैट्रिक लगायेगी या कांग्रेस अपना खोलने में कामयाब साबित होगी?
राजस्थान में हार-जीत को लेकर मीडिया संस्थान पर एक्जिट पोल की बहार चल रही है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन 295+ सीटों पर जीतेगी। वहीं, खरगे ने राजस्थान में 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जीतने का ऐलान किया है।
हालांकि इससे पहले भाजपा के दिग्गज भी राजस्थान में तीन-चार सीटों पर हार की संभावना जता चुके हैं। जिसका कारण उन्होंने टिकट वितरण में कमजोर चयन और जातीय समीकरण को मूल आधार माना।
Updated on:
01 Jun 2024 09:02 pm
Published on:
01 Jun 2024 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
