
sonia gandhi
जयपुर। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सिंतबर को जयपुर दौरे पर आ सकती है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद ये सोनिया गांधी का किसी भी प्रदेश का पहला दौरा होगा। पार्टी के आला नेताओं ने भी इसके संकेत दिए हैं
। विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 13 सितंबर को बिड़ला सभागार में आयोजित होने वाले सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए जन सूचना पोर्टल का शुभारंभ करेंगी।
बताया जाता है कि वो इसके बाद प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात भी कर सकती है। हालांकि दौरे की आधुनिक घोषणा होना बाकी है।
आखिरी बार चिंतन शिविर में शिरकत करने आई थीं सोनिया
दरअसल जनवरी 2013 में जयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए सोनिया गांधी आखिरी बार जयपुर आई थी। इसी चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। अब करीब नौ साल बाद सोनिया गांधी का जयपुर दौरे का कार्यक्रम बन रहा है।
Updated on:
04 Sept 2019 09:28 pm
Published on:
04 Sept 2019 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
