14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी चंदा : जानकारी सार्वजनिक नहीं करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

एसबीआई की शाखाओं पर विरोध

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Mar 07, 2024

photo_2024-03-07_13-04-17.jpg

सुप्रीम कोर्ट के केन्द्र सरकार की चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक बताने और चंदा देने वालों की जानकारी सार्वजनिक करने के निर्णय के बावजूद तय अवधि में एसबीआई बैंक की ओर से जानकारी नहीं देने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यभर में प्रदर्शन किए। बैंक की ओर से जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा जा रहा है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों और उपखण्ड स्तर पर एसबीआई बैंक की शाखाओं पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

राजधानी में शहर जिला कांग्रेस की तरफ से जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में न्यू गेट स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के सामने प्रदर्शन किया गया। इससे पहले कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए और एसबीआई बैंक पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। तिवाड़ी ने कहा कि बैंक खुद पार्टी बन रहा है। प्रदर्शन में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, लेकिन शहर के कुछ विधायक और बड़े नेता नजर नहीं आए।