scriptCongress Rejected Ticket Of Mahesh Joshi And BJP Make Elections Interesting Entry Balmukundacharya From Hawamahal Constituency | Rajasthan Chunav 2023: कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए खिलाड़ी के बीच सीधा मुकाबला | Patrika News

Rajasthan Chunav 2023: कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए खिलाड़ी के बीच सीधा मुकाबला

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 07:58:56 am

Submitted by:

Kirti Verma

Rajasthan Chunav 2023: पिंकसिटी की आन-बान-शान और शहर को वैश्विक पहचान दिलाने वाले हवामहल के नाम पर बना यह विधानसभा क्षेत्र परकोटे के मध्य इलाके बड़ी चौपड़, इसके आस पास, शास्त्री नगर के कुछ हिस्से और दिल्ली रोड के कुछ ग्रामीण क्षेत्र को कवर करता है।

balmukundachrya and RR tiwadi
विकास जैन
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: पिंकसिटी की आन-बान-शान और शहर को वैश्विक पहचान दिलाने वाले हवामहल के नाम पर बना यह विधानसभा क्षेत्र परकोटे के मध्य इलाके बड़ी चौपड़, इसके आस पास, शास्त्री नगर के कुछ हिस्से और दिल्ली रोड के कुछ ग्रामीण क्षेत्र को कवर करता है। गत चुनाव में परकोटे की तीनों सीट गंवाने के बाद भाजपा ने इस बार बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाकर मुकाबला रोचक बनाने की कोशिश की है। कांग्रेस ने भी मौजूदा सरकार में केबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.आर. तिवारी पर दांव खेल चौंकाया है। ऐसे में यहां कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए खिलाड़ी के बीच रोचक मुकाबला बन गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.