
Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा। जयपुर शहर के बाद अब भीलवाड़ा और राजसमंद लोकसभा सीट पर टिकट बदला गया है। कांग्रेस ने भीलवाड़ा में पहले दामोदर गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब उनकी जगह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से राजसमंद सीट पर भेजा गया है।
राजसमंद सीट पर पहले पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को उतारा गया था। लेकिन उन्होंने इनकार करने के बावजूद टिकट देने की बात कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस इससे पहले जयपुर शहर की लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल चुकी है। यहां पहले सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन जयपुर डायलॉग्स विवाद के चलते सुनील शर्मा का टिकट बदलकर पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया है।
बांसवाड़ा में कांग्रेस सरेंडर की स्थिति में
कांग्रेस पार्टी ने राज्य की 25 में से घोषित 24 सीटों में से 2 सीट गठबंधन के लिए छोड़ी है। सीकर में माकपा तो नागौर में आरएलपी की सीट दी गई है। इन दोनों दलों ने भी उम्मीदवार उतार दिए हैं। लेकिन कांग्रेस बांसवाड़ा सीट पर बीएपी के सामने सरेंडर की स्थिति में नजर आ रही है। यहां बीएपी से कांग्रेस गठबंधन करना चाह रही है। लेकिन बीएपी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इन हालात में कांग्रेस यहां फिलहाल सरेंडर की स्थिति में ही दिख रही है।
Published on:
29 Mar 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
