scriptप्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में जयपुर में Congress का मौन जुलूस | Congress's silent procession in Jaipur protest the detention Priyanka | Patrika News

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में जयपुर में Congress का मौन जुलूस

locationजयपुरPublished: Oct 05, 2021 11:28:44 am

Submitted by:

rahul

Congress’ silent procession in Jaipur उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के मामले को लेकर प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।

congree.jpg
Congress’s silent procession in Jaipur जयपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के मामले को लेकर प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज सभी जिलों में धरने दिए जा रहे है। वहीं जयपुर शहर कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट सर्किल से पीसीसी तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना देने का कार्यक्रम था। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है और मौन जुलूूस निकाला जाना तय किया। मौन जुलूस के बाद अब शहीद स्मारक पर धरना दिया जाएगा। धरने में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, जयपुर शहर के समस्त विधायक, मंत्री, मेयर-डिप्टी मेयर, पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी,निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष और अन्य नेता हिस्सा लेंगे
भाजपा को चुकानी पड़ेगी कीमत— इससे पहले कल सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा था कि भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी किसानों की सुध लेने जाती है तो उनके साथ यूपी में धक्के देकर दुर्व्यवहार किया जाता है। कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जिस तरह से आम आदमी की आवाज उठाने के लिए हमेशा अपना काम करते रहे हैं और करते रहेंगे। दुर्व्यवहार की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो