
ashok gehlot - govind singh dotasara
जयपुर। पेगासस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया है। पार्टी नेताओं की ओर से आज राजधानी जयपुर में सिविललाइन फाटक पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के बाद कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम का राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा।
डोटासरा के नेतृत्व में धरना देंगे— प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दिए जाने वाले इस धरने में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर के विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बयान में आरोप लगाया है कि अब तो जजों के भी फोन टेप कराए गए है। इससे अब अदालतों के फैसले पर भी सवाल उठ रहे है। मोदी राज में कोई सुरक्षित नहीं है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी करवा रही है तो वहीं हैरत की बात यह है कि अपने ही केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और स्मृति ईरानी की भी जासूसी करवा रही थी। उन्होंने कहा कि अभी और लिस्ट आना बाकी है इससे पता चलेगा कि और कितने लोगों की जासूसी करवाई गई है। डोटासरा ने कहा कि लोगों की निजता भंग करना किसी देशद्रोह से कम नहीं है। इस पूरे मामले में पीएम मोदी और अमित शाह की मिलीभगत सामने आ गई है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आ सके। साथ ही प्रधानमंत्री को गृह मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए और खुद को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए।
Updated on:
22 Jul 2021 03:37 pm
Published on:
22 Jul 2021 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
