25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का आज से महामंथन शुरू, वॉर रूम में पार्टी नेताओं के साथ बैठक

- 28 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा मैराथन बैठकों का दौरा, संभागवार नेताओं और दावेदारों से मिलेगी स्क्रीनिंग कमेटी

2 min read
Google source verification
congress_war_room_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी रविवार देर रात जयपुर पहुंची, जहां जहां समिति के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त 28 अगस्त से 31 अगस्त तक लगातार चार दिन मैराथन बैठकें करके दावेदारों के नाम पर चर्चा करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद यह पहला राजस्थान दौरा है।

स्क्रीनिंग कमेटी ने सोमवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस वॉर रूम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठक चल रही है जिसमें चुनाव तैयारियों के साथ-साथ जिताऊ दावेदारों की तलाश के लिए अब तक की गई कवायद पर भी चर्चा की जा रही है। बैठक में सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, मंत्री हेमाराम चौधरी, महेश जोशी, लालचंद कटारिया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली, गिरिजा व्यास सहित कई नेता मौजूद हैं।

29 अगस्त से संभागवार बैठकें
इसके बाद 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के नेताओं के साथ कांग्रेस वॉर रूम में बैठक होगी। 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं के साथ सुबह 10 बजे से शाम 6 तक बैठक होगी। 31 अगस्त को उदयपुर शहर में बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है।

नामों का पैनल तैयार करेगी कमेटी
चार दिन चलने वाली महामंथन बैठकों के जरिए स्क्रीनिंग कमेटी ग्राउंड सर्वे, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर दावेदारों के नामों का पैनल तैयार करके उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपेगी। केंद्रीय चुनाव समिति को सूची सौंपने से पहले कमेटी प्रदेश के शीर्ष नेताओं से भी जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर सुझाव लेगी।


पीईसी सदस्यों ने किया वन टू वन संवाद
इधर प्रदेश इलेक्शन कमेटी(पीईसी) के सदस्यों ने भी रविवार को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर विधानसभा क्षेत्रवार दावेदारों से वन टू वन संवाद किया और उनसे जीत के समीकरण जानें।

वीडियो देखेंः- Amit Shah In Rajasthan: गृहमंत्री Amit Shah का बड़ा आरोप | 'लाल डायरी' से डरते हैं Ashok Gehlot