जयपुर

बीजेपी के दुष्प्रचार को फैक्ट चेक से उजागर करेगी कांग्रेस, सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स की फौज होगी तैयार

-सदस्यता अभियान के जरिए कांग्रेस आईटी सेल 4000 वॉलिंटियर्स की टीम करेगा तैयार, जुलाई माह में कांग्रेस आईटी सेल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जयपुर में होगा आयोजित

2 min read
Jun 04, 2023

जयपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा के दुष्प्रचार को काउंटर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस का आईटी सेल फैक्ट चेक के जरिए बीजेपी के दुष्प्रचार को सोशल मीडिया पर उजागर करेगा। इसके लिए बाकायदा इसी माह सदस्यता अभियान शुरू करके 4000 वॉलिंटियर्स की सोशल मीडिया फौज तैयार की जाएगी। वॉलिंटियर्स की टीम तैयार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियान चलेगा। साथ ही गहलोत सरकार के कामकाज और जनहित से जुड़ी योजनाओं को भी सोशल मीडिया के जरिए आम जन तक पहुंचाया जाएगा।

वॉलिंटियर्स की फौज तैयार करने के पीछे एक वजह यह भी
भाजपा से मुकाबले के लिए सोशल मीडिया पर वॉलिंटियर्स की बड़ी फौज तैयार करने की एक वजह यह भी है बीजेपी आईटी सेल की तुलना में कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार पिछड़ती रही है, जिसका खमियाजा भी पार्टी को कई मौकों पर उठाना पड़ा है। इसके बाद ही बीजेपी के प्रोपेगेंडा को मजबूती के साथ काउंटर करने पर जोर दिया जाने लगा है।

कांग्रेस ने देश भर में अपने आईटी सेल को मजबूत करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में आगामी आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दुष्प्रचार को तुरंत फैक्ट चेक के जरिए उजागर करके जनता तक पहुंचाया जाए इस पर भी पार्टी का फोकस है।

जुलाई में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा का कहना है कि सदस्यता अभियान के बाद सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ट्विटर-फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म सरकार और पार्टी का प्रचार प्रसार करने, विपक्षी पार्टियों के दुष्प्रचार का जवाब देने की ट्रेनिंग देने के लिए जुलाई माह में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बिड़ला सभागार में होगा, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ आकर ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद जिला और संभाग लेवल पर भी ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।

10 जिलों की कार्यकारिणी घोषित
इधर कांग्रेस आईटी सेल ने शनिवार को 10 जिलों की सोशल मीडिया विभाग की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। अलवर, हनुमानगढ़, चूरु, उदयपुर शहर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, कोटा शहर, दौसा और भरतपुर में जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई है, जल्द ही अन्य जिलों की भी कार्यकारिणी घोषित करने का दावा किया गया है।

वीडियो देखेंः- Odisha Train Accident : ओडिशा में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बोली ये बात

Published on:
04 Jun 2023 06:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर