26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर ग्रेटर नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार: खाचरियावास

जयपुर ग्रेटर नगर निगम उपचुनाव को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह भाजपा वाले परेशान क्यों हैै।

Google source verification

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम उपचुनाव को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह भाजपा वाले परेशान क्यों हैै। इनकी आदते खराब है, यह जिंदगी में ऐसे ही तोड़ा ताड़ी करते रहते है। हमने तो एक ही बार उनकी गलती से तोड़ा ताड़ी की थी। पिछली बार हमने एक वोट से उन्हें हरा दिया था। अगर भाजपा वाले आएंगे तो उनका स्वागत करेंगे। एंटी डिफेंक्सन बिल नगर निगम पर तो लागू ही नहीं है। यह तो विधानसभा और लोकसभा में लागू है। ऐसे में अगर भाजपा के पार्षद आएंगे तो हम उनका माला पहनाकर स्वागत करेंगे। भाजपा वाले पहले ही घबरा गए है। अभी तक कांग्रेस ने कोई रणनीति बनाई तक नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर के उपचुनाव में सौ फीसदी कांग्रेस का उम्मीदवार उतारा जाएगा। मेरी कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक हुई थी। हमें लगता है कि ग्रेटर निगम में हमारे साथ भाजपा के लोग शामिल हो सकते है। ऐसे में कांग्रेस अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी।