25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  सोशल मीडिया के जरिए नव मतदाताओं को साधेगी कांग्रेस

- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर भी नजर

less than 1 minute read
Google source verification
88888.jpg

जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जमीनी स्तर के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करना शुरू दिया है। कांग्रेस की नजर इन दिनों युवाओं के साथ-साथ नव मतदाताओं पर भी है, जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। कांग्रेस आइटी सेल ने नव मतदाताओं को रिझाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पार्टी की रीति-नीति का प्रचार शुरू कर दिया है।

इसके अलावा देश में बेरोजगारी, महंगाई, बालिका अत्याचार जैसे मुद्दों पर भी सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू करने की रणनीति तैयार की है। हाल ही इन मुद्दों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की सोशल मीडिया कार्यशाला भी हो चुकी है।

योजनाओं के नाम बदलने का बनेगा मुद्दा
लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं के नाम बदले जाने को लेकर भी कांग्रेस का आइटी सेल सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भाजपा के कथित भ्रामक पोस्ट को तथ्यों के साथ उजागर सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।


सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भी लेंगे मदद
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आइटी सेल की प्रदेश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर भी नजर है जिनके ट्विटर पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंफ्लुएंसर्स के जरिए आइटी सेल केंद्र में कांग्रेस सरकारों की ओर से किए गए कामों और योजनाओं का प्रचार करवाया जाएगा।

वीडियो देखेंः- जयपुर में हिजाब पर बवाल... Kirodi Lal Meena का बड़ा बयान | Balmukund Acharya | Rajasthan Breaking