15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर से बलवीर सिंह छिल्लर, धौलपुर से भगवान देवी कांग्रेस के जिला प्रमुख उम्मीदवार

अलवर से भगवान देवी धौलपुर से बलबीर सिंह छिल्लर ने जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया,धौलपुर जिला प्रमुख का पद सामान्य महिला और अलवर जिला प्रमुख का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित

2 min read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले में जिला परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने जिला प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अलवर जिला प्रमुख पद के लिए कांग्रेस ने बलबीर सिंह छिल्लर को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं धौलपुर में कांग्रेस में भगवान देवी को जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया है। भगवान देवी पूर्व में भी धौलपुर जिला प्रमुख रह चुकी हैं।

आम राय से तय हुए अलवर-धौलपुर जिले में जिला प्रमुख उम्मीदवार
वहीं दूसरी ओर से दोनों जिलों में जिला प्रमुख का उम्मीदवार तय करने के लिए देर रात से ही मंथन चल रहा था, जिस पर शनिवार को नामांकन दाखिल करने के समय से पूर्व ही आम राय करके दोनों सीटों पर जिला प्रमुख के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। अलवर जिला प्रमुख का पद जहां ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है तो वहीं धौलपुर जिला प्रमुख का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। यही वजह है कि धौलपुर में सामान्य वर्ग की महिला को जिला प्रमुख पद का कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है। अलवर जिले में जाट जाट वर्ग से आने बलबीर सिंह प्रत्याशी बनाया गया है।

नामांकन किया दाखिल
प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही माया देवी और बलवीर सिंह छिल्लर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला प्रमुख के चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य जिला प्रमुख के चुनाव में भाग लेंगे

कांग्रेस की जीत के दावे
इधर दोनों ही जिलों में जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की जीत के दावे किए हैं। धौलपुर में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत है तो वहीं अलवर जिले में अभी निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस का जिला प्रमुख चुने जाने के आसार हैं। गौरतलब है कि अलवर जिला परिषद के चुनाव में कुल 49 सीटों में से भाजपा को 21 और कांग्रेस को 24 मिली हैं जबकि 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ है। इसी प्रकार धौलपुर को कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, यहां कुल 23 सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ तो भाजपा के खाते में केवल 6 सीटें ही गई हैं।

बाड़ाबंदी से सीधे वोट डालने पहुंचेंगे जिला परिषद सदस्य
इधर अलवर और धौलपुर जिले में सेंधमारी के चलते भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने जिला परिषद सदस्यों की बाड़ाबंदी कर रखी है, जिला प्रमुख के आज होने वाले चुनाव में प्रत्याशी बाड़ाबंदी से सीधे मतदान स्थल पर आकर ही वोट डालेंगे।