Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में फर्जी रेफर पर्ची से कैदी को होटल भेजने की साजिश, गर्लफ्रेंड बुक करवा रही थी कमरा; गिरफ्तार

जयपुर सेंट्रल जेल से फर्जी रेफर पर्ची बनाकर कैदियों को अस्पताल के नाम पर होटलों में भेजने के मामले में एक कैदी की प्रेमिका सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur central jail

फोटो- पत्रिका

जयपुर के लालकोठी थाना पुलिस ने जयपुर सेंट्रल जेल से फर्जी रेफर पर्ची बनाकर कैदियों को अस्पताल के नाम पर होटलों में भेजने के मामले में शनिवार को एक कैदी की प्रेमिका सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र भारद्वाज (45) ओम शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा और पूनम देवी (30) रैगर वाली गली, झोटवाड़ा की रहने वाली है।

पूनम जालूपुरा स्थित होटल में कैदी भंवरलाल से मिलने के लिए कमरा बुक करवा रही थी। उसी दौरान कैदियों का पीछा करती हुई पुलिस टीम वहां पहुंच गई। मौका पाकर पूनम वहां से फरार हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पूनम ने ही धर्मेंद्र को पैसे दिए थे और धर्मेंद्र ने कैदी भंवरलाल व पूनम के कहने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी आलिम के खाते में रकम ट्रांसफर की थी। पुलिस इस मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कैदी महिला मित्र व पत्नियों से मिलने पहुंचे थे होटल

हाल ही में जयपुर सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी एसएमएस अस्पताल में इलाज के बहाने निकले और महिला मित्रों और पत्नियों से मिलने होटल पहुंचने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने चार कैदियों और दो पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में जेल के डॉक्टर और अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jaipur में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, विरोध किया तो घर में तोड़फोड़… हवाई फायर कर फैलाई दहशत