8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल ने रिश्वत में मंगवाया सोडा, गुटखा और लहसुन की नमकीन

एसीबी की तस्दीक कार्रवाई के दौरान की फरमाइश, कार्रवाई की भनक लगने से ट्रेप हुआ फेल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. कांस्टेबल ने ट्रैक्टर मालिक से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस शिकायत पर एसीबी ने तस्दीक की कार्रवाई की तो कांस्टेबल की अजीब फरमाइश सामने आई। पहले उसने सब्जी व शराब के रुपए का भुगतान करवाया और फिर गुटखा व लहसुन की नमकीन मंगवाई। हालांकि कार्रवाई की भनक लगने से ट्रेप फेल हो गया। अब एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की है।

यह मामला बूंदी के दबलाना थाने का है। एसीबी के पास शिकायत फरवरी माह में आई थी।ट्रैक्टर मालिक हिंडोली निवासी ट्रैक्टर मालिक कांस्टेबल सुनील कुमार प्रजापत रिश्वत मांग रहा था। एसीबी ने शिकायत की तस्दीक का निर्णय लिया। मार्च माह में परिवादी कांस्टेबल से मिला। उसने सब्जी व शराब खरीदी और भुगतान परिवादी से करवाया। इसके बाद गुटखा व लहसुन की नमकीन मंगवाई।

औरों से कम ही लेंगेपरिवादी ने रिश्वत के लिए पूछा तो कहा कि औरों से लेते हैं, उससे कम ही लेंगे। कितने रुपए देने पड़ेंगे.. यह पूछने पर आरोपी ने कहा कि इंचार्ज साहब से पूछकर ही बताउंगा। इसके बाद एसीबी ट्रेप कार्रवाई का इंतजार करती रही लेकिन आरोपी को भनक लगने से मामला अटक गया। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर एसीबी ने इसी सप्ताह रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की है। इस बीच कांस्टेबल का तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया। मामले की तफ्तीश पुलिस निरीक्षक हरीश भारती को दी गई है।