30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सिपाही को टक्‍कर मार कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा, हैरान कर देगा वीडियो

जोधपुर शहर की घटना, कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा ट्रेफिक सिपाही को, जेएनवीय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुका है कार चालक, ट्रेफिक पुलिस ने जीप लगाकर कार को रोका

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur

Video: सिपाही को टक्‍कर मार कार के बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा, हैरान कर देगा वीडियो

जयपुर। जोधपुर शहर के रिक्तियां भैरुजी चौराहे पर ट्रेफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ओमप्रकाश को सोमवार को अपनी ड्यूटी करना भारी पड़ गया। एक कार चालक ने सिपाही को बोनट पर तीन सौ मीटर तक घसीटा। कार की स्पीड भी 40 से 50 किलोमीटर थी। वायरलेस पर सूचना मिलने पर आगे तैनात ट्रेफिक पुलिस के अन्य जवानों ने पुलिस जीप आगे लगाकर कार रुकवाई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार चालक एनएसयूआई कार्यकत्र्ता व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे एकलखोरी निवासी ओमसिंह देवासी को गिरफ्तार कर लिया।

रिक्तियां भैरुजी पर सिपाही ओमप्रकाश की ड्यूटी थी। दोपहर के समय इस्हाकिया कब्रिस्तान से ओमसिंह देवासी कार चलाते हुए मोबाइल पर बात करते हुए आ रहा था। एक अन्य ट्रेफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल ने रुकने का इशारा किया तो देवासी ने कार रोक दी।

उस समय ट्रेफिक सिपाही ओमप्रकाश कार के आगे खड़ा था। अचानक कार चालक ने कार दौड़ा दी। ओमप्रकाश बोनट पर गिर गया। वह मेडिकल कॉलेज की तरफ कार को भगा रहा था। हैड कांस्टेबल ने वायरलैस पर आगे इसकी सूचना दी तब मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एमडीएम अस्पताल मोड पर तैनात सिपाहियों ने अपनी जीप कार के आगे लगाकर कार को रोका।

Story Loader