
संघटक कॉलेजों की बढ़ी 10 फीसदी सीटें, मिलेगा प्रवेश में फायदा
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने चारों संघटक कॉलेजों में नवीन प्रवेश के लिए 10 फीसदी सीटें बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इन कॉलेजों में पहली और दूसरी कट ऑफ सूची जारी कर दी गई है। इस बार कोरोनाकाल में 12 वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने से इन कॉलेजों में आवेदकों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में पहली कटऑफ सूची में ही 85 सीटें भर गई। आवेदकों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त सीटें बढ़ाई गई हैं।
चपन से जुडे़ किस्से किए साझा
- वर्चुअल कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गीत और संस्मरण
जयपुर। ‘मां का आंचल‘ कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का वर्चुअल आयोजन बुधवार को हुआ, जिसमें साहित्य, संगीत और कला जगत की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने बचपन से जुड़े ‘मां‘ के किस्सों को साझा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रतन देवी सक्सेना के छाया चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इसके बाद कवि और लेखक डॉक्टर विष्णु सक्सेना ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि ‘बदलते दौर में ये कैसा वक़्त आया है, हमीं से दूर हो रहा हमारा साया है....आज हम उनकी जुबां पर लगा रहे हैं बंदिश.. जिन बुजुर्गों ने हमें बोलना सिखाया है।‘ इसके बाद नृत्यांगना माधुरी शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाराज किशोर सक्सेना ने मां पर गीत रचना प्रस्तुत की। इसके अलावा एंकर निधिष गोयल, उर्वशी ठाकुर, रति सिंह, गगन मिश्रा, दीपा पुष्पेंद्र सिंह, अनामिका अनंत, राधिका गौतम ने भी संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम का संचालन रवि माथुर और कुलदीप गुप्ता ने किया। वहीं राजकिशोर सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Published on:
29 Sept 2021 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
