31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान…जिम, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल की मिलेंगी सुविधाएं

Rajasthan Housing Board: विधानसभा सदस्यों के लिए राजधानी जयपुर में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान बनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 12, 2023

Constitution Club Of Rajasthan In Facilities Gym, Restaurant, Swimming Pool Will Be Available In Jaipur

Rajasthan Housing Board: विधानसभा सदस्यों के लिए राजधानी जयपुर में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान बनाया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से इसे राजस्थान आवासन मंडल तैयार कर रहा है। सितम्बर तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय है, लेकिन मंडल इसे अगस्त में पूरा करने का दावा कर रहा है। विधायक नगर पूर्व (विधानसभा के पास) में 09 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था।

4,948.92 वर्ग गज भूमि क्लब के लिए आरक्षित की थी जेडीए ने
₹90 करोड़ से इसे किया जा रहा है तैयार
05 मंजिल के अलावा भूतल और बेसमेंट का काम हो चुका है पूरा


यह भी पढ़ें : सुनाया रामायण के 'राम-भरत' का प्रसंग, साधा 'गहलोत-पायलट' पर निशाना

165 सीट क्षमता का रेस्टोरेंट तैयार होगा।
100 सीटों की क्षमता का कैफेटेरिया और 5 लॉउंज
50 सीटों की क्षमता का होम थियेटर और हैल्थ स्पा भी होगा।

दो बड़े हॉल बनाए गए हैं, इनकी क्षमता 125 और 225 सीटों की है।
सेमी कवर्ड स्वीमिंग पूल और 3 कॉन्फ्रेंस और मीटिंग रूम
बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, इंडोर गेम्स रूम और टेबल टेनिस रूम


यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम पहाड़िया के पुत्र सहित कई नेता भाजपा में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 में बजट घोषणा की थी। उसके बाद मंडल ने काम शुरू किया है। तय समय से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। -पवन अरोड़ा, आयुक्त, आवासन मंडल

राजधानी में विधानसभा के पास कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान का भवन बन रहा है। यह दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

Story Loader