17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM गहलोत से मिले संविदाकर्मी, जताया आभार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए संविदाकर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और संविदाकर्मियों के हितों के निर्णयों के लिए गहलोत को धन्यवाद दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 15, 2023

CM गहलोत से मिले संविदाकर्मी, जताया आभार

CM गहलोत से मिले संविदाकर्मी, जताया आभार


जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए संविदाकर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और संविदाकर्मियों के हितों के निर्णयों के लिए गहलोत को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार संविदाकर्मियों को शोषण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत राज्य सरकार की ओर से राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल सर्विसेज हायरिंग रूल्स-2022 लागू किए गए हैं। इससे संविदाकर्मियों के नियमन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कार्यालयों में ठेकाप्रथा को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की गई है।
आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने संविदाकर्मियों के लिए बेहतरीन निर्णय लिए हैं। केन्द्र सरकार को पूरे देश में ओपीएस लागू करनी चाहिए। इस अवसर पर शमशेर भालू खान सहित बड़ी संख्या में पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, पंचायत सहायक, एनआरएचएम कर्मी एवं अन्य
संविदाकर्मी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग