
जयपुर. Reet Mains Result 2023: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में परिणाम से पहले ही सवालों को लेकर विवाद गहरा रहा है। अभ्यर्थियों ने पेपर मेें आए राजस्थानी भाषा के सवालों पर आपत्ति जताई है। इस मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में राज्य की प्रतियाेगी परीक्षाओं में इस भाषा से जुड़े सवाल नहीं आ सकते। उनका कहना है राज्य की स्कूली शिक्षा में राजस्थानी भाषा लागू नहीं है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वे रीट पास थे। ऐसे में रीट और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदन के समय राजस्थानी भाषा का माध्यम भी नहीं पूछा गया।
राजस्थानी भाषा के सवालों के विकल्प में दूसरी भाषा नहीं
अभ्यर्थी राजेश शर्मा के अनुसार परीक्षा में उर्दू, पंजाबी, सिंधी जैसी तृतीय भाषा के पेपर भी हुए। इनका आवेदन के समय माध्यम पूछा गया था। वहीं, पेपर में इन भाषा के सवालों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी इन भाषाओं के विकल्प दिए। लेकिन राजस्थानी भाषा के सवालों मेें किसी भी भाषा का विकल्प नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्थानी भाषा के नाम पर मारवाड़ी में प्रश्न पूछे गए। ऐेसे में दूसरे जिलों के छात्र इस भाषा से अनभिज्ञ हैं।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सिलेबस में राजस्थानी भाषा दी गई थी। सिलेबस में ही सवाल पूछे गए हैं। जो भी आपत्ति आई है, उन्हें एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा है। कमेटी ही निर्णय लेगी।
हरिप्रसाद शर्मा, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Updated on:
14 Apr 2023 10:28 am
Published on:
14 Apr 2023 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
