
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता दिनेश कुमार से मिला सहकारी बैंक कार्मिकों का प्रतिनिधिमंडल’
जयपुर । All Rajasthan Cooperative Bank Employees Union और All Rajasthan Cooperative Bank Officers Association के महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में सहकारी बैंककर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख शाशन सचिव सहकारिता दिनेश कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के सहकारी बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए जनवरी 2019 से देय 16वे वेतन समझौते मांग पत्र पर यूनियन के साथ द्वि पक्षीय वार्ता शुरू करने की मांग की। आमेरा ने बताया कि राज्य के अपेक्स बैंक , 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक,राज्य भूमि विकास बैंक व 36 पीएलडीबी के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए जनवरी 2019 से वेतनमान,सुविधाओं,सेवा शर्तों में सुधार और पेंशन योजना लागू करने के 16वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर वार्ता कर वेतन समझौता लागू किया जाना लम्बित है।
आमेरा ने बताया कि सहकारी बैंककर्मियों के वेतनमान संशोधन के यूनियन के मांग पत्र पर वार्ता के लिए राज्य सरकार ने प्रमुख शाशन सचिव सहकारिता की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार सहकारिता, प्रबन्ध निदेशक अपेक्स बैंक,प्रबन्ध निदेशक भूमि विकास बैंक ,चीफ ऑडिटर सहित 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यूनियन ने मांग पत्र में सहकारी बैंककर्मियों को जनवरी 2019 को वेतन में महगाई भत्ते का शत प्रतिशत मर्जर कर 25 प्रतिशत वेतन व्रद्धि दिए जाने , महिला कर्मियों के लिए चाइल्ड केयर लिव सुविधा लागू करने ,पेंशन योजना लागू करने ,मकान किराया व नगर क्षतिपूर्ती भत्ते में बढ़ोतरी करने सहित सुविधाओ में सुधार करने, बैंकिंग सहायक वर्ग के वेतनमान में विसंगति समाप्त करने आदि माँगों पर वार्ता शुरू करने की मांग की गई।जिस पर शायन सचिव सहकारिता ने जल्द वार्ता शुरू कर वेतन समझौता करने का विश्वास दिलाया।
Published on:
09 Apr 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
