13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पोर्टल पर मिलेगी सभी सहकारी संस्थाओं की जानकारी

IAS Naresh Pal Gangwar : प्रदेश में सभी सहकारी संस्थाओं को जल्द ही एक पोर्टल पर लाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
cooperative-institutions-will-soon-be-brought-to-a-single-portal

एक पोर्टल पर मिलेगी सभी सहकारी संस्थाओं की जानकारी

जयपुर
IAS Naresh Pal Gangwar : प्रदेश में सभी सहकारी संस्थाओं को जल्द ही एक पोर्टल पर लाया जाएगा। ये निर्देश बुधवार को प्रमुख शासन सचिव सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने सहकार भवन में रजिस्ट्रार सहकारिता का पदभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। इस अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि प्रदेश की सभी सहकारी संस्थाओं को एक ही पोर्टल पर लाया जाए। प्राथमिकता के साथ इस कार्य को अधिकारी पूर्ण रूप से सफल बनाने में जुट जाए। इस दौरान गंगवार ने कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग से ही सहकारी संस्थाओं के माध्यम से पात्र लोगों को पूर्ण लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक ही प्लेटफार्म सहकारी संस्थायें आने से एक यूनिक सिस्टम विकसित होगा। जिससे लोगों से धोखाधड़ी भी नही हो पाएगी। साथ ही बेहतर मॉनिटरिंग भी संभव हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण के जरिए इस कार्य को बेहतर बनाया जाए। इस मौके पर श्री गंगवार ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) रश्मि गुप्ता, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जी. एल. स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) एम.पी. यादव, परियोजना निदेशक आईसीडीपी विद्याधर गोदारा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मासंवि) शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) भोमाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मॉनिटरिंग) पंकज अग्रवाल, परियोजना निदेशक मदन लाल गुर्जर, संयुक्त रजिस्ट्रार (बैकिंग) पी. सी जाटव, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) सुरभि शर्मा, तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार सोनल माथुर, संयुक्त रजिस्ट्रार (नियम) कुमार विवेकानंद, संयुक्त रजिस्ट्रार (विधि) संदीप खण्डेलवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।