
जयपुर. कैलाशपुरी एमडी रोड पर कोरोना सर्वे के दौरान समुदाय विशेष द्वारा स्वास्थ्य दल के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण गांधी नगर जयपुर प्रथम के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम को पत्र लिखकर शिकायत की है। जानकारी के अनुसार उक्त चिकित्सा संस्थान में कार्यरत चिकित्सक, एलएचवी,एएनएम, पीएचएम और आशा की ओर से 27 और 28 मार्च को कैलाशपुरी एमडी रोड पर सर्वे किया जा रहा था। कुछ लोगों ने स्वास्थ्य दल के साथ अभद्र व्यवहार किया और फार्मेट फाड़ दिए। फोन भी छीन लिए साथ ही मारने की धमकी दी। स्वास्थ्य दल ने वहां खड़े पुलिसकर्मियों से भी शिकायत की, लेकिन पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में चिकित्सक, एलएचवी, एएनएम, पीएचएम और आशा द्वारा उस क्षेत्र में सर्वे करने से मना कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कुछ जगहों पर इस तरह की शिकायत मिली है। जिला कलक्टर को पत्र लिखकर चिकित्साकर्मियों के सुरक्षा की मांग की है।
Published on:
28 Mar 2020 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
