13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश को मिली 52 हजार कोविशील्ड डोज

कोविशील्ड

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Aug 04, 2021

corona vaccination

corona vaccination

जयुपुर. प्रदेश के लिए बुधवार को कोविशील्ड की 52 हजार डोज की खेप पहुंची। इससे पहले दिन भर में 1.80 लाख डोज लगाई गई। जिनमें 1.28 लाख पहली और 52.36 हजार दूसरी डोज शामिल है। अब तक 2.29 करोड़ पहली और 79.19 लाख दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश को कोविशील्ड की डोज कई दिनों बाद मिली है, हालांकि अब भी वैक्सीन की बेहद कम मात्रा मिली है। ऐसे में अगले कुछ दिन इस वैक्सीन की गति कुछ धीमी ही रहने की संभावना है।

्रदेश में मिले 18 नए कोविड संक्रमित

प्रदेश में बुधवार को कोविड—19 के 18 नए मामले मिले और को ई मौत दर्ज नहीं की गई। 24 घंटे के दौरान 30364 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.059 प्रतिशत रही। 27 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.039 प्रतिशत है।

उदयपुर 5, जयपुर 4, नागौर और पाली 2—2 सहित बांसवाड़ा, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर और सीकर में 1—1 नया मामला मिला है।
कुल संक्रमित 953733, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 211 हैं।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 13037838
कुल पॉजिटिव 953733
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944568
कुल मौत 8954

...