चिकित्सा विभाग ने 591 सीएचओ
जयपुर. चिकित्सा विभाग ने 591 सीएचओ (कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर) भर्ती की आरक्षित सूची जारी कर दी है। इन सीएचओ को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी।
चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि आरक्षित सूची के अनुसार चयनित होने पर अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैनपावर की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय की ओर से संविदा सीएचओ भर्ती - 2020 में 10 नवंबर 2020 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की चयन सूची विज्ञप्ति पर्व में 8 मई 2021 के द्वारा जारी की गई थी। कोविड प्रबन्धन के लिए लगाए गए अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण की, सम्बन्धित सयुंक्त निदेशक जोन कार्यालय और सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों से उपलब्ध हुए रिक्त पदों को भरने के लिए यह सूची जारी की जाती है। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in देखी जा सकती है।
लैब टेक्नीशियन के 146 पदों पर पदस्थापन
जयपुर. चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर लैब टैक्नीशियन संवर्ग के 146 पदों पर पदस्थापन कर नियुक्ति दी है। लंबे समय से ये कार्मिक पदस्थापन का इंतजार कर रहे थे।
इन पदों पर नियुक्ति मिलने से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की जांच प्रयोगशालाओं में लैब टेक्नीशियनों की कमी कुछ हद तक पूरी हो सकेगी। दरअसल, कोविड महामारी के अलावा अन्य समय में भी इन प्रयोगशालाओं पर काफी दबाव रहता है, लेकिन टेक्नीशियनों की कमी के कारण जांच रिपोर्ट समय पर नहीं आ पाती।